
विश्व हिन्दू परिषद की पहल पर हरियाणा में शुरू की गई घर बैठे डॉक्टर से इलाज की सुविधा – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया ऐप्प का लोकार्पण

इस कोरोना काल में जब अस्पतालों की व्यवस्था पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा हो और ऐसे माहौल में आम जनमानस के लिए वहां जाना भयावह हो, ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद ने धनुष फाउंडेशन के साथ मिल कर बहुत से ज़रूरतमंदो की न केवल डॉक्टर से सम्पर्क करना बल्कि उन डॉक्टरों से निःशुल्क अपना इलाज करा पाने की ज़रूरत को पूरा करने का महत्वपूर्ण प्रयास Vmed App का लोकार्पण करके किया है। Vmed App की क्या विशेषताए होंगी वह विस्तार से आपको नीचे बताया गया है।
लोकार्पण हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज द्वारा एक ऑनलाइन बैठक में 19 मई 2021 (बुधवार) को किया गया, स्वास्थ्य मंत्री ने विश्व हिन्दू परिषद द्वारा लिए गए इस कदम की प्रशंसा की और अपनी एवं हरियाणा सरकार की ओर से परिषद् का अभिनंदन किया, लोकार्पण में परिषद् की ओर से विशिष्ट अतिथि रहे – श्री आलोक कुमार (अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विहिप), डॉक्टर सुरेंद्र जैन (केंद्रीय संयुक्त महामंत्री, विहिप), श्री रमेश कुमार गुप्ता (हरियाणा प्रांताध्यक्ष, विहिप), अन्य गरिमामयी उपस्तिथि रही – श्री सुभाष आहूजा (हरियाणा प्रान्त कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), श्री प्रेमशंकर (हरियाणा प्रान्त संगठन मंत्री, विहिप), श्री ऋषिपाल शास्त्री (हरियाणा प्रान्त महामंत्री, विहिप), श्रीमति अनीता मान (हरियाणा प्रान्त संयोजिका, मातृशक्ति, विहिप), श्री मति इंदु राव (हरियाणा प्रान्त संयोजिका, दुर्गा वाहिनी, विहिप)
ऐप्प का विस्तार
आप अपने मोबाइल फोन से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग अथवा ऑडियो कॉल से सीधा डॉक्टर से सम्पर्क करके अपना निःशुल्क इलाज करा सकतें है इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में Vmed App डाउनलोड करना है
यदि आपके पास स्मार्टफ़ोन नहीं है या आप App डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो भी आप हमारे आरोग्य मित्र (जो आपका सम्पर्क डॉक्टर से कराएंगे) उनसे सम्पर्क करके डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श ले सकतें हैं
Android Users के लिए App डाउनलोड करने का लिंक –
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ap.orgdhanush.vidmedin
iOS (iPhone ) Users के लिए app डाउनलोड करने का लिंक –
https://apps.apple.com/us/app/dhanush-vidmed/id1516571105